Voice Of The People

आजादी के छुपे हुए नायकों को देश के सामने रखेगी यह किताब, देखिए प्रदीप भंडारी के साथ Sanjeev Sanyal का धमाकेदार इंटरव्यू

अर्थशास्त्री, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य, और लेखक संजीव सान्याल की किताब जिसका शीर्षक है रिवॉल्यूशनरी.इस किताब से जुड़े कुछ अनसुलझे और अनदेखे पहलुओं के ऊपर साथ ही देश के उन तमाम क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा आज रात जनता का मुकदमा में.

आज रात 8:00 बजे इंडिया न्यूज़ के न्यूज़ डायरेक्टर प्रदीप भंडारी अपने शो जनता का मुकदमा में संजीव सान्याल से बात करेंगे.

वह अपने खास मुलाकात के दौरान कुछ ऐसे सवालों को भी रखेंगे जिन्हें देश पहली बार सुनेगा और उनके जवाब भी पहली बार ही मिलेंगे.आजादी की लड़ाई में शामिल हुए वह अनजान क्रांतिकारी जिनके नाम इतिहास में ना कभी लिखे गए और ना ही उनका कोई जिक्र मिलता है. संजीव सान्याल की इस किताब में तमाम पहलुओं और नायकों पर सबसे अधिक फोकस किया गया है.

उनकी पुस्तक इन क्रांतियों के मानवीय पक्ष को केवल शुष्क इतिहास होने के बजाय किस्सों और अन्य बारीकियों के माध्यम से उजागर करती है. वे केवल स्वतंत्रता की हमारी खोज के पुनर्लेखित इतिहास में फेंके गए गत्ते के कटआउट नहीं हैं.

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest