अगर आप चुनाव में दिलचस्पी रखते हैं और चुनाव में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी आई है। आप देश के सबसे अच्छे राजनीतिक विश्लेषक के साथ काम करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं और चुनावी राज्यों में जमीन पर कैसे काम होता है, इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रदीप भंडारी और उनकी संस्था जन की बात ने त्रिपुरा और नागालैंड चुनाव के लिए पॉलीटिकल एनालिस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। जन की बात की टीम को ज्वाइन करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि आपको अपनी सीवी भेजनी है और केवल कुछ ही चीजों का मामूली ज्ञान होना चाहिए।
ANNOUNCEMENT:
JAN KI BAAT is hiring ELECTION DATA ANALYSTS for Tripura & Nagaland Elections 2023. If you're a political geek, want to do ground work & predict elections – fire in your CVs now on [email protected].
Last date to apply : 19 Jan 2023@pradip103 #JanKiBaat pic.twitter.com/JhIYMbY8VS
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 14, 2023
आपको सामान्य राजनीतिक समझ होनी चाहिए और जमीन पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए। सीखने की ललक होनी चाहिए और आंकड़ों का खेल आना चाहिए। साथ ही चुनाव में काम करने का पैशन होना चाहिए। अगर यह सब कुछ आपके अंदर है तो आप अपनी CV भेज सकते हैं और जन की बात की टीम को ज्वाइन कर सकते हैं और प्रदीप भंडारी के साथ काम कर सकते हैं।