कल का दिन बेहद खास होने जा रहा है कल के दिन देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। और इस बजट से जुड़ी तमाम तरह की छोटी और बड़ी बातें आप तक हम लेकर आएंगे जन की बात के माध्यम से.. वही 1 दिन पहले आज संसद के मुख्य सत्र के दौरान देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर अपने भाषण में कई बड़ी बातों का खुलासा किया।
वहीं अब देश के बजट को लेकर पूरे देश की निगाहें उस पर टिकी हुई है कि, क्या इस बजट में कुछ खास होने वाला है। बुधवार यानी एक फरवरी का दिन 140 करोड़ से अधिक देशवासियों के लिए काफी अहम है। ये वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।
पिछले दो साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्म में प्रस्तुत करेंगी। तय कार्यक्रम केअनुसार, बुधवार एक फरवरी को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट को संसद के पटल पर रखेंगी। इसके बाद एक-एक करके सभी बिंदुओं की जानकारी भी वित्त मंत्री देंगी।