Voice Of The People

Budget 2023: महिला सम्मान बचत पत्र योजना लागू होगी, जानिए वित्त मंत्री के बड़े एलान

- Advertisement -

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-24 का आम बजट संसद में पेश कर रही हैं.

जानिए बजट 2023 की कुछ बड़ी अपडेट्स,

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए 38000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘3.5 लाख आदिवासी छात्रों की सेवा करने वाले 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.

राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा गया है. इस साल राजस्व घाटा 6.4 प्रतिशत रहा.वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतक बचत सीमा 15 लाख से 30 लाख रुपये किया जाएगा.

MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी: 2023 अप्रैल से प्रभावी होने वाली नई योजना, जिसमें कॉर्पस में 9000 करोड़ का निवेश किया गया है। ऋण की लागत में 1% की कमी। महिला केंद्रित स्कीम – महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा।

टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है.

महिला सम्मान बचत पत्र को शुरू किया जाएगा

महिला सम्मान बचत पत्र को शुरू किया जाएगा. यह दो साल के लिए मिलेगा. यह मार्च 2025 तक के लिए होगा. दो साल तक दो लाख रुपये जमा करा सकेंगी महिलाएं. 7.5 प्रतिशत का ब्याज देने की भी घोषणा सरकार की ओर से की गई है

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest