Voice Of The People

UP Global Investors Summit: पीएम मोदी ने इन्वेस्टर समिट का किया उद्घाटन, 22 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (UP Global Investor Summit) का उद्घाटन किया है। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने द्वीप प्रजवल्लित कर समिट का उद्घाटन किया। इस समिट को लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

बता दें कि इस समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर समेत 30 देशों के उद्यमी शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस समिट से यूपी में 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आने की उम्मीद है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी।

इस समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे।

SHARE

Must Read

Latest