उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कार्यक्रम चल रहा है। निवेश जुटाने को लेकर जिलों की प्रतिस्पर्धा में गौतम बुद्ध नगर ने प्रदेश के सभी जिलाें को पीछे छोड़ दिया है। गौतम बुद्ध नगर को 7.85 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। बता दें कि यह समिट में हुए कुल निवेश का 27.16 प्रतिशत है।
बता दें कि यदि यह निवेश धरातल पर उतरा तो इससे 23.84 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गौतम बुद्ध नगर में निवेश के लिए कुल 1335 कंपनियों ने एमओयू किया है। वहीं आगरा में निवेश के लिए 281 कंपनियों ने इच्छा जताई है। बता दें कि कंपनियां यहां 2.18 लाख करोड़ का निवेश करेंगी।
वहीं लखनऊ में कंपनियां 1.96 लाख करोड़ (कुल निवेश का 6.79 प्रतिशत) का निवेश करेंगी। गोरखपुर भी निवेशकाें की चौथी पसंद बना है। बता दें कि 328 निवेशकों ने 1.71 लाख करोड़ (कुल निवेश का 5.93 प्रतिशत) के एमओयू किए हैं। वाराणसी निवेश के लिहाज से पांचवें नंबर पर रहा है। 434 निवेशकों ने 1.37 लाख करोड़ (कुल निवेश का 4.75 प्रतिशत) के एमओयू किए हैं।