Voice Of The People

“प्रदीप भंडारी-जन की बात” ओपिनियन पोल: हर जिले का हाल प्रदीप भंडारी के साथ

प्रदीप भंडारी ने त्रिपुरा चुनाव को लेकर अपना ओपिनियन पोल देश की जनता के सामने जारी कर दिया है. प्रदीप भंडारी ने इंडिया न्यूज़, हैडलाइन त्रिपुरा न्यूज़ चैनल के ऊपर अपने ओपिनियन पोल को जनता के बीच रखा. साथ ही उनसे जुड़ी तमाम बड़ी बातें भी सामने रखी.

इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर जनता की राय को देश के सामने रखा और यह बताया कि त्रिपुरा की जनता इस बार किस मूड से चुनावी मैदान में चुनाव के दौरान अपना मत का उपयोग करेगी. प्रदीप भंडारी ने बताया कि अगर त्रिपुरा में आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी बिना किसी दिक्कत के बहुमत का आंकड़ा आसानी से छू लेगी.

जन की बात के ओपिनियन पोल के अनुसार त्रिपुरा में एक बार फिर से कमल का फूल खिलता दिखाई दे रहा है.बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में फिर से स्थापित होने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि बीजेपी गठबंधन की सरकार जन की बात की पोल के अनुसार एक बार फिर से बनती दिखाई दे रही है.

प्रदीप भंडारी ने अपने ऑपिनियन पोल के अंदर त्रिपुरा के हर एक जिले का रिजल्ट भी सामने रखा. प्रदीप भंडारी ने आगामी चुनाव के दौरान संभावित परिणाम जिले के साथ किस तरीके से होने वाले हैं उनका भी पूरा डाटा जनता के सामने रखा है.

देखी जन की बात के ओपिनियन पोल में क्या रहने वाला है जिले के हिसाब से चुनावी परिणाम

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest