Voice Of The People

जवानों ने तुर्की में शानदार काम किया, मैं आपको सलाम करता हूं: पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 फरवरी) को तुर्की (Turkiye) में ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों की रेस्क्यू टीमों के जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ सिखाया है। हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा कि जब परिवार का कोई सदस्य संकट में हो तो उसकी मदद करना भारत का कर्तव्य है।

पीएम मोदी ने कहा, “चाहे कोई भी देश हो अगर मानवता की बात हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। पूरी दुनिया ने देखा कि आप कैसे तुरंत वहां पहुंचे। यह आपकी तैयारी और आपके प्रशिक्षण कौशल को दर्शाता है। हमारे एनडीआरएफ के जवानों ने जिस तरह 10 दिनों तक काम किया है वह काबिले तारीफ है।”

जवानों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया में जब भी आपदा आती है भारत पहला मददगार होता है। जवानों ने तुर्किए में अद्भुत झमता का परिचय दिया है। मैं आपको सलाम करता हूं। हमारे डॉग स्क्वायड के सदस्यों ने गजब का दम दिखाया। देश को आप पर गर्व है। हमारे जवान मौत से मुकाबला कर रहे थे। राहत कार्य में जा रही भारतीय टीम ने मानवीय संवेदना का काम किया है।”

SHARE

Must Read

Latest