प्रदीप भंडारी ने 27 फरवरी को त्रिपुरा में हुए मतदान का एग्जिट पोल निकाला। जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में BJP बनाएगी सरकार। सीट शेयर की बात करें तो जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक BJP+ को 29-40 सीटें मिल सकती है। तो वहीं जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक प्रद्योत देबबर्मन के टिपरा को 10-14 सीटें मिल सकती है। जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक CPM+ को 9 – 16 सीटें मिल सकती है।
वोट शेयर की बात करें तो जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक BJP+ का वोटशेयर 39% – 43% के बीच होगा। टिपरा को 15% – 22% का वोटशेयर मिल सकता है तो वहीं लेफ्ट फ्रंट का वोटशेयर 37% – 41% के बीच होगा।
जाती आधारित वोट को देखें तो 70% बंगाली हिन्दू वोटर BJP के साथ जाते दिख रहें हैं। 65% से ज़्यादा ट्राइबल वोटर प्रद्योत की पार्टी टिपरा के साथ दिख रहें हैं। स्विंग डिस्ट्रिक्ट वेस्ट त्रिपुरा में BJP 60% सीटों पर जीत रही है
आपको बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को हुआ था तो वहीं नागालैंड और मेघालय में मतदान 27 फरवरी को हुआ। तीनों उत्तर पूर्वी राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे।