कोरोना काल में कई बच्चों ने अपने माता-पिता तो कुछ ने माता या पिता में से किसी एक को खो दिया। ऐसे बच्चों के पालन पोषण व शिक्षा को लेकर समस्या खड़ी हो गई। इनके निराश मन को उस समय सुकून मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभिभावक के तौर पर अपना हाथ उनके सिर पर रखा।
गोरखपुर से मुख्यमंत्री शयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन बच्चों को प्रति माह 4,000 रुपये का मासिक खर्च प्रदान करेगी, जिनके माता-पिता दोनों या माता-पिता दोनों का COVID के समय निधन हो गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत यूपी सरकार उन बच्चों को भी 2,500 रुपये प्रदान कर रही है, जिन्होंने माता-पिता या दोनों को खो दिया है, लेकिन उनकी मृत्यु के कारण की पुष्टि COVID के रूप में नहीं हुई है।
कोरोना काल में अपने माता-पिता या माता व पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों के सिर पर मुख्यमंत्री ने हाथ रखा था। उनकी परवरिश और शिक्षा के लिए अभिभावक को हर महीने चार हजार रुपये मिलेंगे। इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें तकनीकी सुविधा से लैस करने का भी निर्णय लिया है।
ऐसे करीब 82 बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा और होली का यह उपहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अपने हाथों से देंगे। इसके साथ ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया जाएगा।