Voice Of The People

Delhi Liquor Scam: ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार, अब तक 11वीं गिरफ्तारी

दिल्ली सरकार के कथित आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े केस में हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण पिल्लई को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मामले में ईडी द्वारा 11वीं गिरफ्तारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पिल्लई को कुछ दिनों बाद में राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी 2 हफ्ते की हिरासत की मांग कर सकता है।

बता दें कि इससे पहले ईडी ने ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शराब कारोबारी अमनदीप ढाल को 2 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों की माने तो उनसे पूछताछ के बाद पिल्लई को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं। वह फिलहाल कोर्ट द्वारा सीबीआई की हिरासत में हैं और मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है।

SHARE

Must Read

Latest