महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को राज्य सरकार का बजट पेश किया।बजट में आम नागरिक, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्कूल, मेट्रो, आम जनता के लिए घर, जैसी कई अहम चीजों पर ध्यान दिया गया है। साथ ही बजट में दिवंगत बाला साहेब ठाकरे, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर योजनाओं की शुरुआत करने का प्रावधान किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकरी योजना द्वारा किसानों को 6000 की राशि सालाना दी जाएगी। केंद्र से भी सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। कुल मिलाकर किसानों को 12000 मिलेंगे। बजट में ऐसा ऐलान किया गया।
बजट में ऐलान किया गया है कि आशा स्वयंसेवकों का पारिश्रमिक 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाएगा। समूह प्रवर्तकों का पारिश्रमिक 4700 रुपये से बढ़ाकर 6200 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 8325 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया। मिनी आंगनबाड़ी सेवकों का पारिश्रमिक 5975 रुपये से बढ़ाकर 7200 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 4425 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के 20 हजार पद भरे जाएंगे।
लेक लडकी योजना के अंतर्गत अब जन्म के बाद प्रति लड़की 5000 रुपये दिए जायेंगे। पहली कक्षा 4000 रुपये, छठी कक्षा 6000 रुपये दिए जाएंगे। ग्यारहवीं में 8000 रुपये दिए जायेंगे। बालिका के 18 वर्ष की होने पर 75,000 रुपये दिए जायेंगे। इसके अलावा सरकारी बसों (रोडवेज) में महिलाओं का सिर्फ आधा किराया लगेगा।
सरकार ने बजट में सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना 2017 के शेष पात्र किसानों को योजना का लाभ देने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकार द्वारा महात्मा ज्योतिराव फुले ‘शेतकरी ऋण राहत योजना’ का लाभ दिया जायेगा। योजना के 12.84 लाख पात्र किसानों के खातों में सीधे 4683 करोड़ रुपये जमा किये गए। सिर्फ 1 रुपये में पीएम फसल बीमा योजना में किसान रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।