मनीष सिसोदिया अपना मोबाइल इस्तेमाल खुद तो नहीं कर रहे हैं। लेकिन कहा जा रहा है की उनके इशारे पर ही उनके ट्विटर अकाउंट से ट्विट किए जा रहे हैं। दिल्ली शराब नीति केस में CBI के साथ ED भी जांच करने में जुटी है, ED ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ईडी रिमांड में भेजा है।
शनिवार को मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जेल में डालकर मुझे तकलीफ पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते ….मनीष सिसोदिया के इस ट्विट के बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है।
कुछ दिन पहले ही मनीष ने 8 मार्च को लिखा था, ‘आज तक सुना था देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है, लेकिन इन लोगों ने देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया’ है।
वैसे तो शराब नीति का यह फैसला ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का बताया गया है। लेकिन हकीकत यह है कि एक आदमी के अलावा इसकी जानकारी किसी और को थी ही नहीं, ईडी ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए बताया कि पूरे सिंडीकेट को विजय नायर नेतृत्व कर रहा था । विजय नायर से ही के कविता ने मुलाकात की थी, इस संबंध में ईडी ने के कविता और विजय नायर के वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट पेश किया है!