पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भले ही लाहौर हाई कोर्ट से राहत मिल गई हो, फिर गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। लाहौर हाई कोर्ट ने 16 मार्च सुबह 10 बजे तक के लिए पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की ‘असली मंशा’ उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका ‘अपहरण और हत्या’ करना है।
प्रदर्शनकारियों के साथ लगभग चौबीस घंटे की झड़प के बाद पाकिस्तान पुलिस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास से वापस चली गई है। पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज के अनुसार ऐसा पाकिस्तान सुपर लीग के एक क्रिकेट मैच के कारण हुआ जो आज लाहौर में होने वाला है. हालांकि बाद में लाहौर हाईकोर्ट ने भी गुरुवार को सुबह 10 बजे तक खान को गिरफ्तार करने पर रोक लगाने का आदेश दिया ।
तोशखाना मामले में मंगलवार शाम को इमरान खान के समर्थकों और उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस के बीच झड़प हो गई, पीटीआई के अध्यक्ष ने आज कहा कि इस्लामाबाद पुलिस की ‘असली मंशा’ उन्हें गिरफ्तार करना नहीं बल्कि उनका ‘अपहरण और हत्या’ करना है।