Voice Of The People

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यंग ग्लोबल लीडर्स लिस्ट में शामिल हुए मधुकेश्वर देसाई

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) ने बीजेपी यूथ विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुकेश्वर देसाई को 40 साल से कम उम्र के दुनिया के सबसे होनहार सार्वजनिक शख्सियतों की सूची में शामिल किया है। लगभग 100 नए सदस्यों की सूची की घोषणा करते हुए अपने फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स WEF ने कहा कि नए प्रवेशों में होनहार राजनीतिक नेता, नवोन्मेषी उद्यमी, शोधकर्ता और दूरदर्शी एक्टिविस्ट शामिल हैं, जो अपने समुदायों, देशों और दुनिया में सकारात्मक और स्थायी परिवर्तन को गति दे रहे हैं।

मधुकेश्वर देसाई ने ट्वीट कर बताया, “वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यंग ग्लोबल लीडर्स 2023 की सूची में शामिल होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच एक उज्ज्वल स्थान बना हुआ है। मैं यंग ग्लोबल लीडर नेटवर्क के माध्यम से योगदान देने और सीखने के लिए उत्सुक हूं।”

आप के राघव चड्ढा, भाजपा की पूनम महाजन, बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन उन दर्जनों भारतीयों में शामिल हैं, जो पहले से ही फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स के सदस्य थे।

SHARE

Must Read

Latest