दिल्ली शराब घोटाले में के. कविता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता से बीते शनिवार को ईडी ने पूछताछ के दौरान कई तरह से सवाल किए। ये पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली, इस दौरान उनसे एजेंसी ने 8 घंटे पूछताछ की और एक घंटा लंच के लिए दिया गया था। हालांकि ईडी ने उन्हें 16 मार्च को फिर से पेश होने के समन दे दिया गया था। बाबजूद इसके के. कविता ED के सामने हाजिर नहीं हुई। ED उन्हें दुबारा समन जारी करेगी। आज फिर से दिल्ली मुख्यालय में ED की पुछताछ होनी थी।
बताते चलें की ईडी ने कविता के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे। दरअसल पूछताछ के दौरान जब ईडी ने उसने मोबाइल फोन मांगे तो उन्होंने बताया कि फोन घर पर होने का बहाना बनाया था। इसके बाद एजेंसी ने कविता के सुरक्षाकर्मियों को घर भेजकर फोन मंगवाए और उन्हें जब्त कर लिया गाया था।
के. कविता ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए ईडी के समन को प्रतिशोध की राजनीति का कार्य बताया। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के कम से कम 15-16 नेताओं, जिनमें विधायक और सांसद शामिल हैं, को विभिन्न मामलों में केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लक्षित किया गया है।
बताते चलें की बीते शनिवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय में कविता से ED ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी। उन्हें ईडी ने 16 मार्च को फिर से समन किया गया था।