Voice Of The People

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन,10 ठिकानों पर NIA की रेड

- Advertisement -

जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने आज यानी 18 मार्च सुबह आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन शुरू किया। एजेंसी ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसआईए की टीम अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर में तलाशी अभियान चला रही है।

श्रीनगर में मोहम्मद हनीफ भट के घर पर एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों की एक अन्य टीम ने गुलाम अहमद लोन के बेटे अब्दुल हमीद लोन के घर पर छापा मारा।

शोपियां के रेबन जैनपोरा में एक अन्य टीम सरजन बरकती पुत्र अब्दुल रजीक वागे के घर पहुंची और तलाशी की। सरजन बरकती के भाई मोहम्मद शफी के घर की भी तलाशी ली जा रही है। कुलगाम में, एजेंसी ने काटपोरा यारीपोरा में एक घर में तलाशी अभियान चलाया। अनंतनाग में भी कुछ घरों में रेड की कार्रवाई जारी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब में भी कार्रवाई कर रही है। शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग, श्रीनगर, उत्तर और दक्षिण कश्मीर के आठ इलाकों में जांच एजेंसी रेड कर रही है। मामला 2022 का है जब टारगेट किलिंग को लेकर NIA ने पांचवी FIR जम्मू पुलिस स्टेशन में दर्ज की थी।

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest