Voice Of The People

योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर मंदिर निर्माण का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। इसके बाद सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर श्री रामलला की पूजा अर्चना की। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति भी देखी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्म भूमि परिसर से पैदल ही जन्मभूमि पथ पहुंचे। यहां उन्होंने जन्मभूमि पथ पर लगाए गए मार्ग के डिस्प्ले का जायजा लिया। इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों से मार्ग में लगाए जा रहे पत्थरों की गुणवत्ता और आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।

सीएम योगी मणिराम दास छावनी पहुंचे है, जहां राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की। बता दें नृत्य गोपालदास लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। रामलला दर्शन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सीएम योगी को स्मृति चिह्न दिया।

SHARE

Must Read

Latest