Voice Of The People

राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस; अशोक गहलोत ने कहा – अमित शाह के आदेश पर पुलिस कर रही दुस्साहस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए उनके द्वारा दिए बयान को लेकर पुलिस उनके घर पहुंची है। राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस ने सख्त पहरा भी दिया है।

राहुल गांधी के आवास के बाहर गेट पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। कांग्रेस दिग्गज अशोक गहलोत, पवन खेड़ा और शक्ति सिंह गोहिल भी राहुल से मिलने आवास पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी राहुल गांधी के घर पहुंची। दिल्ली पुलिस में स्पेशल CP सागरप्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को इस संबंध में 16 मार्च को नोटिस जारी किया गया था लेकिन, कोई जवाब नहीं मिलने पर हम उनसे बातचीत करने के लिए आए हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना अमित शाह के आदेश के पुलिस किसी राष्ट्रीय नेता के घर में बेवजह घुसने का ऐसा दुस्साहस नहीं कर सकती। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नोटिस मिला है और वह इसका जवाब देंगे लेकिन फिर भी पुलिस उनके घर गई।

SHARE

Must Read

Latest