Voice Of The People

“डार्लिंग बना कर बेडरूम में”…. यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास के बयान को अमित मालवीय ने बताया भद्दा

- Advertisement -

जब से राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता गई है उसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। एक ऐसे ही विरोध प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने विवादित बयान दे दिया। उनके बयान पर बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने निशाना साधा है।

अमित मालवीय ने एक 16 सेकंड का वीडियो क्लिप ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में श्रीनिवास बीवी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “महंगाई को डायन बनाकर बिठा दिया करते थे। स्मृति ईरानी थोड़ा गूंगी बहरी हो गई है। मैं उनको कहना चाहता हूं। उसी महंगाई डायन को डार्लिंग बनाकर बेडरूम में बैठाने का काम किया है।”

इस क्लिप को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, “यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है। डार्लिंग बना कर बेडरूम में… एक महिला मंत्री का जिक्र करते हुए सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी को हराया। यह चर्चा का स्तर है। निराश कांग्रेस अप्रासंगिकता की राह पर चल रही है।”

SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

Latest