मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा बीजेपी ओबीसी समाज में जागरूकता के लिए शुरु करने जा रही है ‘गांव-गांव चलो घर- घर चलो’ अभियान चलाएगी। इसके लिए उन्होंने पार्टी के तरफ़ से जारी पोस्टर को भी मीडिया के सामने रखा।
उन्होंने बताया की 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा की ‘गांव-गांव चलो अभियान की शुरुआत मानेसर से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में शुरू किया जायेगा। ये अभियान ओबीसी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए शुरू किया जा रहा है, यह अभियान बीजेपी की स्थापना दिवस से लगातर बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चलाया जाएगा।
OBC समाज के उत्थान और विकास के लिए सिर्फ मोदी सरकार में बल दीया गया है। भारत के सभी केंद्रीय विद्यालय में भी उचित सम्मान से साथ आरक्षण दीया गया और युवाओं को भी उचित रियायत/आरक्षण भी दिया गया। पीएम मोदी के सरकार में OBC समाज के लिए अलग बजट मिला, सिर्फ बीजेपी की सरकार ने OBC समाज को उचित महत्व दिया गया।