केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उड़ीसा की नवीन पटनायक सरकार पर निशाना साधा है। ओडिशा में कानून व्यवस्था को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने सवाल उठाए हैं और सरकार पर हमला बोला है। उड़ीसा में घटना हुई थी, जिसमें एक बच्चे को फिरौती के लिए किडनैप कर दिया गया था और उसके बाद उस लड़के की जली हुई बॉडी मिली है।
समर्थ अग्रवाल जोकि बिजनेसमैन का बेटा था, उसे ₹50 लाख के लिए किडनैप कर लिया गया और फिर कुछ दिन बाद उसकी लाश मिली। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन उड़ीसा में कानून व्यवस्था बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
Lawless Odisha is a reality. High-time people in power recognise the fault-lines in the law and order situation in the state.
Murder of young Samarth exactly within two months of the broad daylight killing of Minister Nabha Das exposes Odisha govt’s tall claims on rule of law. pic.twitter.com/HejM7h2gg1
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) March 30, 2023
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कानूनविहीन ओडिशा एक वास्तविकता है। सत्ता में उच्च समय के लोग राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में दोष-रेखाओं को पहचानते हैं। मंत्री नाभा दास की दिनदहाड़े हत्या के ठीक दो महीने के भीतर युवा समर्थ की हत्या ने कानून के शासन पर ओडिशा सरकार के लंबे दावों की पोल खोल दी है। ओडिशा में न तो नागरिक सुरक्षित हैं और न ही जनप्रतिनिधि। झारसुगुड़ा में नियमित रूप से इस तरह की वीभत्स घटनाओं ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और ओडिशा के लोगों के विश्वास को कमजोर कर दिया है।”
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे लिखा, “युवा समर्थ के परिवार के लिए कितनी भी सहानुभूति हो, सांत्वना नहीं मिलेगी। ओडिशा सरकार को कानून का शासन और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी कमर कसनी चाहिए।”