प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में भोपाल पहुंचेगे। वह आज शनिवार को भोपाल शहर में करीब सात घंटे रहेंगे। पीएम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आ रहे हैं, साथ ही आज वह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।
पीएम मोदी के लिए राजधानी भोपाल पूरी तरह से तैयार है। रानी कमलापति स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्लेटफार्म नंबर 1 को फूलों से सजाया गया। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े कटआउट लगाए गए है। पीएम मोदी दोपहर 3.15 पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। शहर के अलग-अलग स्कूल के स्टूडेंट वंदे भारत ट्रेन का सफर करेंगे। पीएम मोदी इन बच्चों से संवाद भी करेंगे। यात्रियों के लिए आज बंद प्लेटफार्म नंबर एक रहेगा।
भोपाल में आज सेना की अहम बैठक होगी। इस बैठक में दुश्मन देशों के खिलाफ रणनीति बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मे शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख, CDS, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक साथ मंथन करेंगे। मध्य प्रदेश में पहली बार कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस होगी। जिसमें भविष्य को लेकर बड़ी रणनीति बनेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पीएम मोदी सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में रहेंगे।