बीजेपी ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरने और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग के लिए मोर्चा खोल दिया है। रामनवमी से लगातर देश के दो बड़े राज्य बिहार और पश्चिम बंगाल रामनवमी से हिंसा की आग में सुलग रहे हैं। दोनों राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में बम फेंके गए, कई राउंड फायर हुए, हिंसा और आगजनी में कई लोग घायल हुए,कई शहरों में स्कूल-इंटरनेट बंद है, धारा-144 लागू है, दोनों सूबों में 187 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
पिछले 100 घंटे से जारी हिंसा की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है, बिहार के सासाराम में सोमवार को (आज) फिर से बम धमाके की खबर है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है, राज्य के विभिन्न हिस्सों में रामनवमी में फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, बीजेपी नेताओं की हत्या हो रही है और ये सब ममता बनर्जी जी के सरकार में जानबूझकर करवाया जा रहा है, केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए और बंगाल में स्थिति को अपने नियंत्रण में लेने के लिए राष्ट्रपति शासन का लगाना चाहिए ।