Voice Of The People

रामनवमी पर हुई हिंसा का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, घायलों को हर्जाना देने की मांग

देश भर में कई जगहों पर रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। हिन्दुओं के लिए कार्य करने वाली संस्था हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जुलूस के दौरान हुए दंगों की जांच की मांग की गई।

बता दें कि पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और गुजरात में 30 मार्च को रामनवमी के दिन निकले जुलूस में दंगे हुए थे। याचिका में दंगों में घायल होने वाले भक्तों और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान का हर्जाना देने की मांग की गई। संगठन ने हिंसा प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों से रिपोर्ट तलब करने की मांग भी की है। याचिका में कहा गया कि जिन लोगों पर हिंसा फैलाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है उनसे ही हर्जाना वसूला जाए।

बता दें कि इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से हावड़ा में रामनवमी की रैली के दौरान हुई झड़पों पर बुधवार (5 अप्रैल) तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी। बंगाल में हुई हिंसा पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है और कांग्रेस और टीएमसी आमने सामने हैं।

SHARE

Must Read

Latest