कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार के बीच सीमा विवाद पर मचे घमासान के बिच महाराष्ट्र सरकार ने कर्नाटक के 865 गांवों में स्वास्थ्य सेवा योजना लागू करने का आदेश जारी कर दिया है, जिससे दोनों राज्यों के बिच भारी सियासी सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं।
बताते चलें कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से सीमावर्ती 865 गांवों में अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना को लॉन्च करने पर कांग्रेस लगातार कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमलावर थी। जिस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा भी दिया था की वह महाराष्ट्र सरकार से इस विषय पर बात करेंगे।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था कि उनकी सरकार 865 सीमावर्ती गांवों में महाराष्ट्र सरकार को अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना की पेशकश करने से रोकने के लिए कदम उठाएगी, जिस पर पड़ोसी राज्य दावा करने की कोशिश कर रहा है।