कर्नाटक चुनाव में अब करीब 1 महीने का वक्त बाकी है और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। वहीं कांग्रेस ने 166 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब जल्द ही भाजपा की भी सूची आने वाली है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होने वाली है और इसमें ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हर एक विधानसभा से 3-3 नाम भेजे गए हैं। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर विचार करेगा और उसके बाद इसमें एक नाम चुनाव के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है।
जबकि अभी तक जेडीएस ने भी किसी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा नहीं की है। वहीं सूत्रों के अनुसार एआईएमआईएम की जेडीएस से बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर फैसला भी हो सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।