आम आदमी पार्टी के लिए सूरत से एक बड़ी चिंता सामने आई है। सूरत में कुल 120 पार्षद हैं, जिसमें से 93 बीजेपी के पास हैं और 27 आम आदमी पार्टी के पास थे। अब उन 27 में से 6 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की मौजूदगी में 14 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के कुल 6 पार्षद ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
आम आदमी पार्टी की पार्षद स्वाति क्यादा, निराली पटेल, धर्मेंद्र वावलिया, अशोक धामी, किरण खोखानी और घनश्याम मकवाना ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इन सभी ने 2021 में आम आदमी पार्टी से जीत हासिल की थी।
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी से 10 कॉर्पोरेटर्स के शामिल होने के बाद अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 103 हो गई है। वहीं बीजेपी ने सभी पार्षदों का धन्यवाद और स्वागत किया है। पार्टी ने कहा देर आए दुरुस्त आए।
बताते चलें कि इससे पहले रूता बेन खेनी, ज्योति बेन लाठिया, भावना बेन सोलंकी और विपुल मोवलिया ने आप छोड़कर बीजेपी का कमल थामा था। सूरत महानगर पालिका के चुनाव 2020 में हुए थे। सूरत में हुए इन चुनावों में आप के पार्षदों की जीत से खुश अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के गढ़ में सेंधमारी पर खुशी जताई थी। उन्होंने बाद में ये भी दावा किया था कि गुजरात में बदलाव की आंधी है और राज्य विधानसभा चुनाव में आप जीतकर सरकार बनाएगी।