कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बीदर जिले के भाल्की और हूमनाबाद में पार्टी की रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है।
बताते चलें कि राहुल ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1500 से 3000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए भत्ता और राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने बीते रविवार को कोलार में जनसभा को संबोधित किया। ये वही कोलार है, जहां राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई और एक दिन बाद उनकी सांसदी चली गई।
कोलार में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा राहुल ने कहा कि काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किए। जो भी काम उन्होंने किया उसके लिए 40 फीसद का कमीशन लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि ये बातें वो ऐसे ही नहीं बोल रहे, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है।