Voice Of The People

Elections Ki Baat-Pradeep ke Sath: क्या हुबली धरवाड़ में जगदीश शेट्टार चुनाव हार रहे हैं? प्रदीप भंडारी ने बताया

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में 14 दिन शेष है। जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी अपनी टीम के साथ कर्नाटक में पिछले 2 महीनों से मौजूद हैं। वह कर्नाटक के हर एक विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं और जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

कर्नाटक की यात्रा के दौरान प्रदीप भंडारी ने जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया शो “इलेक्शंस की बात-प्रदीप के साथ” लांच किया। इस शो को जनता का बहुत प्यार मिल रहा है और अब तक इसके 4 एपिसोड आ चुके हैं। वहीं गुरुवार शाम 7:30 बजे इस शो का पांचवा एपिसोड रिलीज होगा।

पांचवा एपिसोड में प्रदीप भंडारी बताएंगे कि बीजेपी को लिंगायत वोटरों का कितना साथ मिल रहा है। क्या जगदीश शेट्टार के पार्टी छोड़ने से बीजेपी को कोई नुकसान होगा? प्रदीप भंडारी hubli-dharwad सीट पर गए और वहां पर जनता से पता किया कि क्या जगदीश शेट्टार को लिंगायत अपना नेता मानता है या फिर अभी भी उनके लिए पहली पसंद येदियुरप्पा हैं। यह सभी जानकारी आपको प्रदीप भंडारी के नए शो इलेक्शन की बात प्रदीप के साथ के पांचवें एपिसोड में मिल जाएगा।

SHARE

Must Read

Latest