भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख से संबंधित शेष मुद्दों के समाधान को लेकर रविवार को सैन्य स्तर की वार्ता की। इस दौरान खुलकर और गहन चर्चा की गई और परस्पर स्वीकार्य समाधान पर काम करने को लेकर दोनों देश सहमत हुए थे।
बताते चलें कि LAC पर भारत और चीन के बीच तनाव बना कायम है। इस बीच 27 और 28 अप्रैल को शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की एक बैठक नई दिल्ली में हो रही है। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश से लगी सीमा पर जारी गतिरोध के बीच चीन के नए रक्षा मंत्री ली शांगफू एससीओ की इस बैठक में शामिल होंगे।
कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी, यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर स्थिति अभी बेहद नाजुक बनी हुई है। कुछ स्थानों पर भारत और चीन के सैनिक काफी नजदीक तैनात हैं, जो एक बड़ी चुनौती है।