कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 12 दिन बचे हैं। ऐसे में वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री वी. सोमन्ना के बीच मुकाबला तेज हो गया है। सोमन्ना और भाजपा के जोरदार प्रचार ने सिद्धारमैया को शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाने के लिए मजबूर कर दिया।
वरुणा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में हिंसक भिड़न्त होने की खबर सामने आ रही है। कर्नाटक के वरुणा क्षेत्र में इस झड़प की सूचना है। सूत्रों की माने तो स्थिति अब कंट्रोल में हैं, प्रशासन लगातर गश्त लगा रही है।
हालांकि झड़प के बाद हाई-प्रोफाइल वरुणा सीट पर बीजेपी के मंत्री वी. सोमन्ना ने शुक्रवार को प्रचार शुरू कर दिया। वरुणा सीट पर सोमन्ना का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम सिद्धारमैया से है। सोमन्ना ने वरुणा के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर उन्हें एकजुट किया है। बीते 2018 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले टोआडप्पा बासवराजू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्हें वरुणा सीट पर करीब 40,000 वोट मिले थे।
वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अपने पिता के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी उठा रखी है।