कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जंग शुरू हो गई है. आज भारतीय जनता पार्टी का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेंगलुरु में मेगा रोड शो और आज से शुरू होने वाली तीन सार्वजनिक रैलियों के साथ एक आक्रामक मोड में बदल जाएगा.
पीएम मोदी 10 मई को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत 7 मई तक चार रोड शो में भाग लेने के अलावा विभिन्न जिलों में 19 जन रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं और अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.
प्रधान मंत्री चुनाव प्रचार के अभियान में प्रवेश करेंगे, जिसमें वह भाजपा के ‘दक्षिण के प्रवेश द्वार’ में सत्ता बनाए रखने के प्रयास में रोड शो और रैलियों का आयोजन करेंगे.
पीएम मोदी सुबह 10 बजे हुमनाबाद, दोपहर 12 बजे विजयपुरा और दोपहर 3 बजे कुदाची में तीन जनसभाएं करेंगे. उनका रोड शो आज शाम करीब साढ़े चार बजे होना
सूत्रों ने बताया, ‘यह रोड शो कई किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें बेंगलुरु उत्तर के तीन विधानसभा क्षेत्रों को लगभग 45 मिनट में कवर किया जाएगा.’ 30 अप्रैल को पीएम मोदी कोलार, चन्नापटना और मैसूर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2 मई को पीएम नरेंद्र मोदी चित्रदुर्ग, विजयनगर, सिंधनूर और कालाबुरागी में प्रचार करेंगे. 3 मई को वो बीजेपी के उम्मीदवार को लिए मुदबिदिरे, करवार और कित्तूर में प्रचार करेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद की तर्ज पर पार्टी ने भी कर्नाटक विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो आयोजित करने का फैसला किया है, जिसका मकसद पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना है. इन रोड शो के अलावा, भाजपा द्वारा राज्य में दो या तीन अतिरिक्त रोड शो आयोजित किए जाने की संभावना है.
पीएम मोदी ने गलियों पर दिया जवाब
आज सुबह बीदर की चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने उनको दी जा रही गलियों पर बोलते हुए जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की ‘कांग्रेस अब तक मुझे 91 बार गलियां दे चुकी है, कांग्रेस का काम है सिर्फ गली देना, इन्होने तो महापुरुषों को भी गलियां दी थी… कांग्रेस को ये नहीं पता की ये मुझपर जितना कीचड उछालेंगे, कमल उतना ज्यादा ही खिलेगा’.