Voice Of The People

कुश्ती महासंघ के चीफ बृजभूषण शरण सिंह पर क्या-क्या हैं आरोप? जानें, क्या है पहलवानों की मांग  

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कई पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।धरना करने वाले पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सुमित मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात सुप्रीम कोर्ट में मान ली है।

बृजभूषण का पद से इस्तीफा देने वाले बयान पर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह सांसद पद से भी इस्तीफा दें।

विनेश फोगाट ने कहा ‘FIR की दर्ज करने के लिए ये काफी है कि लड़कियों ने खुद शिकायत की है। अगर हमें कोई सुबूत देने होंगे तो हम सभी सुबूत सुप्रीम कोर्ट के सामने ही पेश करेंगे, किसी कमेटी या दिल्ली पुलिस के सामने नहीं। पहलवानों ने कहा कि ये लड़ाई FIR तक नहीं थी, ये सजा दिलाने के लिए है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बजरंग पुनिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर कहा कि उन्होंने तो हमारा फोन भी नहीं उठाया हम कहां जाते? वह 12 मिनट भी मुश्किल से हमारे साथ नहीं बैठे। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी सदस्य पर भरोसा नहीं है, हमें दिल्ली पुलिस पर भी भरोसा नहीं। हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना बयान देंगे।

बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, उचित जांच हो और कोर्ट के अनुसार जो फैसला हो उसके आधार पर सजा मिले‌। ऐसा जब तक नहीं होता, हम धरना देते रहेंगे।

SHARE

Must Read

Latest