Voice Of The People

बेंगलुरु में फिल्म द केरल स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा देखेंगे मूवी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था। बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान खूब मेहनत की और दोनों दलों के नेताओं ने कई रैलियों को संबोधित किया। इसी बीच फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई है। 5 मई को यह फिल्म रिलीज हुई और इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। वहीं बेंगलुरु में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शामिल होंगे।

फिल्म की स्क्रीनिंग गरुड़ मॉल में रात 8 बजकर 45 मिनट पर में रखी गई है। वह इस फिल्म को देखने के लिए छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया है। तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा, “‘द केरल स्टोरी’ केरल और देश के अन्य हिस्सों में हमारे समय के सामाजिक मुद्दों का दस्तावेजीकरण और प्रतिबिंबित करने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म है। इसमें हमारी युवा महिलाओं के लिए एक मुख्य संदेश है। हम बेंगलुरु की युवा छात्राओं को आज शाम 8:45 बजे आईनॉक्स, गरुड़ मॉल, एमजी रोड पर फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।”

बता दें कि फिल्म को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने फिल्म को आरएसएस का प्रोपेगेंडा बताया है। इसमें बताया गया है कि कैसे 32000 लड़कियों को धर्मांतरण कर कट्टरपंथी बनाने के लिए मजबूर किया गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मूवी का जिक्र कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जनसभा में कर चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय था।

SHARE

Must Read

Latest