कर्नाटक चुनाव में अब मात्र दो दिन बचे हैं ऐसे में पार्टियों का प्रचार पूरे जोर पर है. सभी पार्टियाँ जनता को लुभाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक विडियो सामने आया है जिसमे वो पैसे देकर वोट खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. विडियो कुटना सच है या कितना झूठ ये तो नहीं मालूम लेकिन अगर ये विडियो सच है तो इसको लेकर कांग्रेस जबरदस्त तरीके से घिरने वाली है.
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोमवार सुबह एक विडियो ट्वीट किया जिसमे कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को 500 रूपए की नोट बाँट रहे हैं और उनसे कह रहे हैं की ज़मीर अन्ना को वोट देना. अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘कृपया जमीर अन्ना को वोट दें! इस तरह कांग्रेस कर्नाटक में वोट खरीदने की कोशिश कर रही है।
बांटे जा रहे सारे पैसे कहां से आ रहे हैं? भ्रष्टाचार? चुनाव के बाद कांग्रेस इस सारे पैसे की वसूली की योजना कैसे बना रही है? भ्रष्टाचार! कांग्रेस हताश है और कर्नाटक को एक एटीएम में बदल देगी। उन्हें दूर रखें।
Please vote for Zameer Anna! This is how Congress is trying to buy votes in Karnataka.
Where is all the money being distributed coming from? Corruption? How does Congress plan to recover all this money after election? Corruption!
Repeat: Congress is desperate and will reduce… pic.twitter.com/Q17gQuPY4b
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 8, 2023
चामराजपेट से उम्मीदवार है ज़मीर अहमद खान
हालाँकि विडियो कहाँ का है और किस उम्मीदवार का है इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अमित मालवीय का ट्वीट किया गया विडियो अगर सही है तो कांग्रेस की तरफ से ज़मीर नाम का उम्मीदवार सिर्फ चामराजपेट से है जिसका नाम है ज़मीर अहमद खान, ज़मीर जमराजपेट से 2018 में चुनाव जीतकर विधायक बना था.