प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के एक दिन के दौरे पर हैं। पीएम नाथद्वारा में श्रीनाथ जी मंदिर का दर्शन किया। पीएम मोदी आज राजस्थान में साढे पांच हजार करोड रूपये से अधिक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और सम्पर्क सुविधा बढ़ाना है। सडक और रेल क्षेत्र की परियोजाओं से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही बढेगी, जिससे व्यापार बढेगा और इस क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया। इस आवभगत से कई कयास भी लगाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी बुधवार की दोपहर आबू रोड में ब्रह्मकुमारी शांतिवन परिसर जाएंगे। वे सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग महाविद्यालय के विस्तार कार्य की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी आबू रोड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इन परियोजनाओं से सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा तथा क्षेत्र के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
पीएम मोदी के मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के 114 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले उदयपुर से शामलाजी खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के बार-बिलाड़ा-जोधपुर खंड में 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और चार लेन को मजबूत करना और राष्ट्रीय राजमार्ग-58ई की 47 किलोमीटर लंबी दो लेन की परियोजनाए शामिल हैं।