उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने जहां यूपी नगर निगम की सभी 17 सीटें जीतीं तो वहीं नगर पंचायत और नगर पालिका में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यूपी निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ 50 रैलियां की थीं. योगी ने अपनी रैलियों में कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया था. इधर, नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने 199 सीटों में से 99 पर बढ़त बनाई हुई है. सपा और निर्दलीय में टक्कर चल रही है. राज्य के 75 जिलों में नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में क्रमश: चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था. नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए दोनों चरणों में मतदान हुआ. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध चुने गए. राज्य में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे.
प्रयागराज में लहराया भगवा
प्रयागराज नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का निर्वाचन लगभग तय है. प्रयागराज के 100 सीटों वाले सदन में भाजपा के 52 पार्षद प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने अब तक कुल 2,05,801 मत प्राप्त किए हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिदंद्वी सपा के अजय कुमार श्रीवास्तव ने 93,542 मत प्राप्त किए हैं.
झांसी में बीजेपी के बिहारी लाल आर्य की जीत
उत्तर प्रदेश में महापौर पद के चुनाव में झांसी में भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के बिहारी लाल आर्य ने 1,23,503 वोट हासिल किए और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 83,587 मतों के अंतर से हराया. बहुजन समाज पार्टी तीसरे स्थान पर रही, जबकि समाजवादी पार्टी ने चौथा स्थान हासिल किया.
अयोध्या में बीजेपी की बम्पर जीत
यूपी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की महापौर सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा के गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,494 मतों के साथ महापौर का चुनाव जीता और समाजवादी पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष को 35,638 मतों के अंतर से हराया. आशीष को 41856 वोट मिले. अयोध्या की महापौर सीट अनारक्षित है.
यूपी नगर निकाय चुनाव में खिला कमल
नगर निगम(17/17)
बीजेपी- 17
सपा- 0
बसपा- 0
नगर पालिका अध्यक्ष (199/199)
बीजेपी- 97
सपा- 34
बसपा- 19
कांग्रेस- 04
अन्य- 45
नगर पंचायत अध्यक्ष (448/544)
बीजेपी- 174
सपा- 76
बसपा- 36
कांग्रेस- 6
अन्य- 155
बीजेपी की बम्पर जीत पर सीएम योगी ने कहा, 17 नगर निगमों में बीजेपी ने विजय हासिल की है. आज जनादेश सबके सामने है. प्रदेश के अंदर 200 नगर पालिकाएं हैं, जिसमें 199 में चुनाव हुए है. इस बार पिछले बार की अपेक्षा बीजेपी दोगुने पार्षद जीत रहे हैं. सुशासन और शासन का जो माहौल बनाया है चुनाव में बीजेपी का बेहतर समन्वय का परिणाम है. बीजेपी के सहयोगी दल ने रामपुर की सीट पर विजय पाई है पूरी चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है. यूपी सरकार विकास, सुरक्षा और सुशासन के लिए पूरा कार्य करेगी.