Voice Of The People

कर्नाटक में सीएम पद को लेकर पोस्टर वॉर शुरू, डीके शिवकुमार के घर के बाहर लगे पोस्टर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जोरदार जीत का जश्न मनाने के बाद अब सब की निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन होगा मुख्यमंत्री। बेंगलुरु में सबसे पहले सिद्धारमैया के घर के बाहर भावी मुख्‍यमंत्री के पोस्‍टर लगाए। इसके कुछ देर बाद डीके श‍िवकुमार के समर्थकों ने भी उनके भावी मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के पोस्‍टर लगा द‍िए।

कांग्रेस राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार के समर्थकों और विपक्ष के निवर्तमान नेता सिद्धारमैया के समर्थकों द्वारा राजधानी में अपने ‘उम्मीद्वार’ को मुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग करने वाले पोस्टरों से कांग्रेस की नींद खुल गई।

आपको बता दे की, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों की ओर से पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा क‍ि हमारी 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी जिसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे। हर पार्टी में किसी न किसी की कुछ महत्वाकांक्षाएं होंती हैं लेकिन सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री होगा जिसका चुनाव हमारे विधायक और हाई कमान करेगा।

SHARE

Must Read

Latest