कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था। वहीं, कांग्रेस ने 15 मुस्लिमों को टिकट दिया था। वहीं जेडीएस ने सबसे ज्यादा 23 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। मुस्लिम समुदाय से पिछली बार केवल 7 विधायक चुनाव जीत कर आए थे और वो सभी कांग्रेस पार्टी से थे। कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा था।
पार्टियों द्वारा जीते गए विधानसभा के लिस्ट कुछ इस तरह से हैं…
गोकक- भाजपा
मुस्लिम – 40 हजार
उम्मीदवार – रमेश जारकीहोली
येमकेनमर्डी- कांग्रेस
मुस्लिम – 38 हजार
उम्मीदवार – सतीश जारकीहोली
रानीबेन्नूर- कांग्रेस
मुस्लिम- 34 हजार
उम्मीदवार – प्रकाश कोलवाड
हावेरी- कांग्रेस
मुस्लिम- 30 हजार
उम्मीदवार – रुद्रप्पा लमानी
हिरेकेरूर- कांग्रेस
मुस्लिम – 35 हजार
उम्मीदवार – यूबी बनकर
शिगगांव – भाजपा
मुस्लिम- 60 हजार
उम्मीदवार – बसवराज बोम्मई
हंगल – बीजेपी
मुस्लिम- 42 हजार
उम्मीदवार – श्रीनिवास माने
दावणगेरे नॉर्थ- INC
मुस्लिम- 40 हजार
उम्मीदवार – शमनूर मल्लिकार्जुन
दावणगेरे दक्षिण- INC
मुस्लिम- 90 हजार , उम्मीदवार – शमनूर शिवशंकरप्पा
धारवाड़- कांग्रेस
मुस्लिम – 42 हजार
उम्मीदवार – अमृत देसाई
हुबली धारवाड़ पश्चिम- INC
मुस्लिम- 80000
उम्मीदवार – अभय प्रसाद
हुबली धारवाड़ मध्य- भाजपा
मुस्लिम- 42000
हुबली धारवाड़ पूर्व- भाजपा
मुस्लिम- 55000
उम्मीदवार – अरविंद वेल्लाड
कोप्पल- कांग्रेस
मुस्लिम- 40000
उम्मीदवार – के राघवेंद्र
गंगावती- KRPP
मुस्लिम- 38000
उम्मीदवार – जनार्दन रेड्डी
मुद्देविहाल- INC
मुस्लिम- 35000 ,
उम्मीदवार – सीएस नादगौड़ा
सिंदगी- कांग्रेस
मुस्लिम- 35000,
उम्मीदवार – अशोक मनगुली
बीजापुर सिटी- बीजेपी
मुस्लिम- 80000
उम्मीदवार -बसंगौड़ा यतनाल
चित्रदुर्ग – कांग्रेस
मुस्लिम – 45000
उम्मीदवार – केसी वीरेंद्र
यादगीर- INC
मुस्लिम- 45000
उम्मीदवार – चन्नारेड्डी पाटिल
लिंगसुगुर- भाजपा
मुस्लिम- 42000
उम्मीदवार – मनप्पा वज्जल
मानवी- कांग्रेस
मुस्लिम- 40000
उम्मीदवार – हम्पय्या नायक
रायचूर सिटी- INC
मुस्लिम- 70000
उम्मीदवार – बसंगौड़ा ददल
बीदर शहर- INC
मुस्लिम- 100000
उम्मीदवार – रहीम खान
बीदर दक्षिण – भाजपा
मुस्लिम- 55000
उम्मीदवार – शैलेंद्र बेल्डले
होमनाबाद- बीजेपी
मुस्लिम- 60000
उम्मीदवार – सिद्धू पाटिल
बसवकल्याण- भाजपा
मुस्लिम- 43000
उम्मीदवार – शरणु सालागर
कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवारों की बंपर जीत हुई है। दरअसल, कर्नाटक में मुसमलानों की आबादी करीब 13 फीसदी से ज्यादा है। राज्य में लगभग 20 से 23 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम वोट काफ़ी महत्वपूर्ण हैं। मुस्लिम समुदाय से पिछली बार केवल 7 विधायक चुनाव जीत कर आए थे और वो सभी कांग्रेस पार्टी से थे। कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा है।