Voice Of The People

Karnataka: कौन बनेगा कर्नाटक का मुख्यमंत्री? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक, राहुल गांधी भी हुए शामिल

कर्नाटक मुख्यमंत्री पद की होड़ के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की। राहुल गांधी दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गए और करीब डेढ़ घंटे तक कांग्रेस प्रमुख के साथ बंद कमरे में बैठक की। खरगे के आवास पर हुई बैठक में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला शामिल हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों के साथ सोमवार को गहन मंत्रणा की थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका था। खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।

तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी और फिर उन्होंने खरगे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

सिद्धरमैया सोमवार को ही दिल्ली आ गए थे। जबकि डीके शिवकुमार आज दिल्ली पहुंचे हैं. शिवकुमार सोमवार को ही दिल्ली आने वाले थे, लेकिन पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए उन्होंने अपनी प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी थी। डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं सभी नेताओं से मुलाकात करूंगा। पहले मुझे कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करनी है। कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। ये बकवास है। मेरी पार्टी मेरी मां है। हमारे सभी विधायक साथ हैं।

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया का समर्थन किया है। तो वहीं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसी भी एक निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं। वो सभी नेताओं से बात करके ही किसी एक का नाम तय करेंगे। वहीं डीके शिवकुमार के साथ सोनिया गांधी के अच्छे संबंध हैं। अधिकांश विधायक सिद्धारमैया के साथ माने जा रहे हैं। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला भी दोनों ही नेताओं को लेकर न्यूट्रल हैं।

SHARE

Must Read

Latest