भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच जापान में मुलाकात होगी। दोनो के बीच जी 7 शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक होगी।
अगर यह मुलाकात होती है तो पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंचे हैं। जहां पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए जापान सरकार को धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी का जापानी पीएम किशिदा फुमियो, फ्रांस प्रेसिडेंट इमैनुअल मैक्रों और वियतनाम पीएम फाम मिन्ह चिन से द्विपक्षीय वार्ता होनी है। जेलेंस्की और पीएम के बीच होने वाली मीटिंग से पहले कई दौर की राजनयिक मीटिंग हो चुकी है। पूरी दुनिया की निगाहें इस मीटिंग पर है। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन से जब पीएम की मुलाकात हुई थी तो पीएम ने युद्ध से कुछ न हासिल होने की बात कही थी। पूरी दुनिया ने पीएम मोदी की इस बात का समर्थन किया था।