जापान में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रवासी भारतीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एक बच्चा शंख लेकर आया है। बच्चे का कहना है कि वह पीएम मोदी के स्वागत में शंख बजाएगा और वह बड़ा होकर मोदी जैसा ही बनना चाहेगा। टोक्यो में भारतीय समुदाय के कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर पहुंचे हुए हैं। उनमें से एक इंजीनियर ने कहा कि सुबह की मीटिंग में जापानी क्लाइंट ने कहा कि मोदी जी टोक्यो आए हैं।
जापान पहुंचने पर वरिष्ठ जापानी और भारतीय अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जब वह अपने होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उसी के लिए धन्यवाद, प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया, “शहर में एक यादगार स्वागत के लिए मैं हिरोशिमा के भारतीय समुदाय का आभारी हूं।”
प्रधान मंत्री ने याद किया कि भारतीय संसद हर साल हिरोशिमा दिवस मनाती है, और कहा कि इस अवसर पर जापानी राजनयिक हमेशा मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय प्रवासियों से कहा कि मुझे मक्खन पर लकीर करने में मजा नहीं आता, मैं पत्थर पर लकीर करता हूं। हमने भारत में एक मजबूत, लचीले और जिम्मेदार लोकतंत्र की पहचान बनाई है। बीते आठ साल में इसे हमने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया है।
जापान में मौजूद भारतीयों को देखकर पीएम मोदी भी अभिभूत हो गए। बाद में वहां मौजूद बच्चों और लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बातचीत की और उन्हें ऑटोग्राफ़ भी दिए। प्रधानमंत्री से मिलने आए ये बच्चे कुर्ता-पायजामा और साड़ी जैसे भारतीय परिधानों में तैयार हुए थे।