प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गिनती विश्व के सबसे मजबूत और लोकप्रिय नेताओं में होती है। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है। वो जहां भी जाते हैं छा जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्वाड की मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका ऑटोग्राफ मांग लिया। यहां वह पीएम मोदी से बड़ी-बड़ी रैलियों में भीड़ को कंट्रोल करने से जुड़ी बात कर रहे थे। जो बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि आप बेहद लोकप्रिय नेता है।
बाइडेन ने कहा, ‘मेरे पास पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख नागरिकों की तरफ से आने वाले अनुरोधों की बाढ़ आ गई है। इसी दौरान सूत्रों ने यह भी बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। प्रेसिडेंट बाइडेन ने चर्चा के बीच पीएम मोदी से यह भी कहा कि हमारे देश अमेरिका में आपकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी है।
सम्मेलन का एक वीडियो काफी वायरल है जिसमें जो बाइडेन पीएम मोदी की तरफ आते हैं और गर्मजोशी से मिलते हैं। पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठ खड़े होते हैं और जो बाइडेन को गले लगा लेते हैं।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां पीएम की मुलाकात जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी, जो बाइडेन, एंथनी अल्बनीज, ऋषि सुनक से हुई। पीएम इस वक्त अन्य देश के दिग्गज नेताओं के साथ हिरोशिमा में मौजूद हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि अगले साल क्वाड की मेजबानी भारत कर रहा है।