Voice Of The People

सिडनी में पीएम मोदी का अनोखा स्वागत, एयरक्राफ्ट की मदद से आसमान में लिखा गया ‘वेलकम मोदी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय समुदाय के सदस्य ढोल और झंडे लेकर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे थे, उनके नाम का जाप कर रहे थे और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे थे। हालांकि, इतना ही नहीं है। एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का विस्तार बहुत बड़ा: पीएम मोदी

एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C(कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D(डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E(एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है: सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Must Read

Latest