तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने सेंगोल को तमिल शक्ति का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘तमिल शक्ति का पारंपरिक प्रतीक- सेंगोल, जो अब नई संसद में चमकेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने तमिलों को गौरवान्तित किया है।’
नई संसद के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर अधीनम (पुजारियों) से आशीर्वाद लिया। तमिलनाडु से दिल्ली आए अधीनम ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें ‘सेंगोल (राजदंड)’ सहित विशेष उपहार दिए। मोदी ने उनका आशीर्वाद लिया और उनका अभिनंदन किया।
https://twitter.com/rajinikanth/status/1662490124893196288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1662490124893196288%7Ctwgr%5E4cbbef19ba60014f4f231eaae13ab49e7fd57be6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Ftamil-nadu%2Fchennai%2Frajinikanth-tweet-thanking-pm-modi-for-installing-sengol-in-new-parliament-building%2Farticleshow%2F100556483.cms
मोदी ने नए संसद भवन का वीडियो शेयर किया
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की ओर कार्यक्रम का बहिष्कार करने के बीच प्रधानमंत्री रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नए परिसर का वीडियो भी साझा किया था।
विपक्ष को निशाने पर लिया
मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि हमें अब जाकर पता चला कि इस सेंगोल के साथ अतीत में क्या-क्या किया गया। उन्होंने अधीनम महंतो का धन्यवाद करते हुए कहा कि ‘आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।’