Voice Of The People

मैं मोदी जी को काफी पसंद करता हूं; संसद भवन के उद्घाटन पर तमिल अधीनम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कही ये बात 

देश को नया संसद भवन मिल चुका है। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से इसका उद्घाटन किया। नए भवन में लोकसभा में 888 और राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। नए संसद में सत्ता परिवर्तन की निशानी पवित्र सेंगोल को स्पीकर के पीछे स्थापित कर दिया गया। नई संसद को लेकर देश में राजनीति भी खूब हुई। लगभग पूरे विपक्ष ने नई संसद के उद्घाटन के मौके से किनारा कर लिया।

इसी बीच नए संसद को लेकर और मोदी जी के बारे में तमिल अधीनम ने कहा कि मैं मोदीजी को काफी पसंद करता हूं क्योंकि मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जो जब श्रीलंका गए थे तो आपलोग जानते है तमिल को मारा जाता था श्रीलंका में। कांग्रेस सरकार और राजपक्षे सरकार द्वारा मारा जाता था। यहां तक कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा जाता था।

लेकिन जब मोदीजी श्रीलंका गए तो तमिल लोगों के लिए घर बनवाया। मोदीजी पोंगल में भी शामिल हुए। हर तमिल लोगों को पोंगल दिया। इसलिए मैं मोदी जी को हमेशा पसंद करता हूं। मोदीजी तमिल सभ्यता पर गर्व करते हैं इसलिए मैं आज यहां इस कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं।

आजतक 14 प्रधानमंत्री ने हमारे देश पर राज किया है मगर मोदीजी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने तमिल अधीनम को निमंत्रण दिया। उन्होंने तमिल कल्चर को सम्मान दिया। तमिल लोगों को सम्मान दिया। तमिल राजदण्ड को नए संसद में रखा इसलिए हम मोदीजी से काफी प्रभावित हुए हैं।

SHARE

Must Read

Latest