Voice Of The People

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों का प्लान 450 ,पी चिदंबरम ने बताया विपक्ष का फॉर्मूला

कांग्रेस भी संयुक्त विपक्ष को लेकर नीतीश कुमार के फॉर्मूले पर सहमति जताती दिख रही है. विपक्षी एकता की बात करें तो कांग्रेस ने प्लान 450 पेश किया है।

दरअसल, साल 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक भी होने वाली है. इस बैठक से पहले पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो विपक्ष बीजेपी के खिलाफ करीब 400 से 450 सीटों पर संयुक्त उम्मीदवार खड़ा कर सकता है। चिदंबरम ने कहा कि सभी गैर-भाजपा दलों को एक साथ लाने की तैयारी चल रही है। चिदंबरम देश के सामने उन प्रमुख मुद्दों को उजागर करने के लिए कांग्रेस के अभियान के तहत मुंबई में थे, जिनसे मोदी सरकार नौ साल के शासन में निपटने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टी साथ आती हैं तो ये मुमकिन है कि हम 450 सीटों पर भाजपा के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार खड़ा कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि 12 जून को पटना में इस संबंध में पार्टियों की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा दलों के बीच एकजुटता का काम प्रगति पर है। साथ ही उम्मीद जताई कि ऐसा होगा मगर इसमें थोड़ा समय लगेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनका मानना है कि विपक्षी दल ‘एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं, लेकिन अभी कुछ दूरी तय करनी है।’ चिदंबरम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में प्रक्रिया में तेजी आएगी। यह पूछे जाने पर कि हाल में संपन्न कर्नाटक चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कांग्रेस की भारी जीत का क्या असर हो सकता है, चिदंबरम ने कहा कि 2024 के चुनावों को लेकर परिणामों की भविष्यवाणी करना ‘बहुत जल्दबाजी’ होगी, लेकिन उनका मानना है कि इसका ‘सकारात्मक प्रभाव’ पड़ेगा।

SHARE

Must Read

Latest