ओडिशा रेल हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस आज से फिर पटरियों पर दौड़ेगी। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, “कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।”दोपहर तीन बजकर बीस मिनट पर यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से चेन्नई के लिए रवाना होगी। शाम साढ़े 6 के आसपास ओडिशा के बालेश्वर बाहनगा से गुजरेगी।
यह ट्रेन उसी रूट पर अपने निर्धारित समय पर जाएगी। पूरा रास्ता साफ कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस आज दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर कोलकाता के शालीमार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन शाम करीब 4 बजकर 50 मिनट पर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं वापसी की बात करें तो ट्रेन संख्या 12842 चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शालीमार पहुंचेगी।
बताते चलें कि बीते 2 जून को भीषण रेल हादसा हुआ था। ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से हो गई थी। इसके चलते कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद यशवंतपुर- हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई और उसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
दो दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सभी ट्रैक पर रास्ता साफ हो चुका है, लेकिन अभी हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हुई है। मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री ने कहा, “अब तक ट्रैक से तीन गाड़ियां निकल चुकी हैं। हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत ही संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें। यही हमारी कोशिश है। हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है।” जैसे ही अश्विनी वैष्णव ने उन लोगों का जिक्र किया, जो इस हादसे के दौरान लापता हो गए, उसी दौरान वो भावुक हो गए और रुंधे गले से ही उन्होंने आगे की बात कही।