Voice Of The People

पहलवानों के प्रदर्शन पर महापंचायत में बोलीं साक्षी मलिक -हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे, जब सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा

यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवान डटे हैं। यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर देश के नामचीन पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर, पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि वह और अन्य पहलवान सभी समस्याओं का समाधान होने के बाद ही एशियाई खेलों में भाग लेंगे।

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा ,‘‘ हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा। आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं।’’

साक्षी ने पहलवानों के बीच किसी मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा,‘‘ मैं यह स्पष्ट कर देती हूं हम सब एक हैं । मैं, बजरंग और विनेश हम सभी एक हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक बृज भूषण की गिरफ्तारी नहीं होने से जांच प्रभावित हो रही है।

बजरंग ने कहा कि बैठक में वह किसान, खाप व कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और अब तक सरकार के साथ हुई बातचीत के बारे में उन्हें बतायेंगे । सरकार से बृजभूषण पर कार्रवाई को लेकर दिए गए आश्वासन से लेकर सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।

एशियाई खेल 2023 चीन में आगामी सितंबर में होंगे हालांकि टूर्नामेंट से पहलवानों की वापसी भारत को भारी पड़ सकती है क्योंकि पिछले एशियाई खेलों 2018 में बजरंग पुनिया और विनेश फोगट गोल्ड मेडल विजेता थे। इससे पहले आज सुबह ओलंपियन बजरंग पुनिया ने कहा कि वे महापंचायत के दौरान समर्थन कर रहे लोगों के सामने सरकार से अपनी चर्चा रखेंगे। पुनिया ने एएनआई को बताया कि सरकार के साथ हमारी जो भी बातचीत हुई है, हम उन लोगों के साथ चर्चा करेंगे जो समर्थन कर रहे हैं और हमारे साथ खड़े हैं।

SHARE

Must Read

Latest